पांडेश्वर नाथ मंदिर ( पंडाबाग़ मंदिर ) || Pandeshwar Nath Mandir ( Pandabagh Mandir ) in Farrukhabad

मित्रों, वैसे तो भारत में अनेकों मंदिर हैं जिनका अपना अपना अलग अलग महत्व है | आज मैं आपको भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के फर्रुखाबाद जिले में स्थित एक मंदिर के बारे में बताने जा रहा हूँ | इस मंदिर का नाम है पांडेश्वर नाथ मंदिर ( Pandeshwar nath mandir ) जिसे हम लोग पंडाबाग़ मंदिर ( Panda Bagh mandir ) के नाम से भी जानते हैं |



पांडेश्वर नाथ मंदिर ( पंडाबाग़ मंदिर ) - फर्रुखाबाद का वह स्थान जहाँ पांडवों ने पूजा की थी ?

मित्रों, पाण्डेश्वर नाथ मंदिर ( Pandeshwar Nath Mandir ) फर्रुखाबाद में रेलवे रोड पर स्थित है | पाण्डेश्वर नाथ मंदिर का पूरा पता इस प्रकार है -

रेलवे रोड, नाला मछरट्टा, पल्ला, फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश ( 209625 )



Pandeshwar Nath Mandir, Pandabagh mandir
Pandeshwar Nath mandir Farrukhabad



इस मंदिर की एक बहुत खास बात है जो इसे बहुत महत्वपूर्ण बनाती है | पंडाबाग़ मंदिर ( Pandabagh Mandir ) का इतिहास महाभारत काल से तथा पांडवों से जुड़ा हुआ है | कहते हैं कि पाण्डेश्वर नाथ मंदिर वह स्थान है जहाँ पांडवों ने पूजा की थी | पाण्डेश्वर नाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित है |

पांडेश्वर नाथ मंदिर ( पंडाबाग़ मंदिर ) अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने की थी इस शिवलिंग की स्थापना


 मित्रों, पंडा बाग मंदिर का इतिहास महाभारत काल और पांडवों से जुड़ा हुआ है यहां के बारे में कहा जाता है कि अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने यहां पर शिवलिंग की स्थापना की थी |

मित्रों, यह कहानी कुछ इस प्रकार है कि महाभारत में एकचक्रानगरी के बारे में बताया गया है इसके अनुसार गंगा नदी के किनारे राजा द्रुपद का किला था और वहां पर हर तरफ जंगल ही जंगल थे और धौम्य ऋषि का आश्रम भी वही गंगा किनारे था जहां से धौम्य ऋषि स्वयंवर कराने काम्पिल्य गए थे। 
पांडव अपने अज्ञातवास के दौरान यहीं रुके थे  फिर पांडव एक पीपल के पेड़ के नीचे रहने लगे तथा फिर उन्होंने एक शिव मंदिर की वहां पर स्थापना की जो आज के समय में फर्रुखाबाद में स्थित पाण्डेश्वर नाथ मंदिर के नाम से जाना जाता है।  पांडवों की वजह से ही इसका नाम पाण्डेश्वर नाथ मंदिर पड़ा। 


पांडेश्वर नाथ मंदिर ( पंडाबाग़ मंदिर ) से जुड़ी मुख्य  बातें || Pandeshwar Nath Mandir ( Pandabagh Mandir )

 पांडवेश्वर नाथ मंदिर ( पंडा बाग मंदिर ) यह मंदिर रेलवे रोड पर स्थित है और यह मंदिर काफी भव्य बना हुआ है काफी अच्छा है और यहां का प्रांगण भी काफी बड़ा है । 
जब आप इस मंदिर में जाएंगे तो यहां पर आपको शिवलिंग के दर्शन करने को मिलेंगे। 

Pandeshwar nath temple, Pandabagh temple
Pandeshwarnath temple in Farrukhabad



जब आप इससे आगे जायेंगे फिर आपको द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन होंगे जहाँ आपको हर तरफ शिवलिंग ही शिवलिंग दिखेंगे। 

Pandabagh mandir in Farrukhabad, pandeshwar nath tample temple
Dwadash jyotirling in PandaBagh Mandir in Farrukhabad




 मित्रों, इस मंदिर के बारे में यह भी कहा जाता है कि सावन के सोमवार में पण्डाबाग़ मंदिर में पूजा करने से आपकी मनोकामना पूर्ण होती है और  सावन के समय यहां पर काफी ज्यादा भीड़ भाड़ होती है और शिवरात्रि पर तो यहां पर बहुत ज्यादा भक्तगण भगवान शिव के दर्शन करने के लिए आते हैं । आपको भी यह मंदिर अवश्य देखना चाहिए।  आप अगर कभी भी फर्रुखाबाद आएं तो यह मंदिर जरूर देखें।