कानपुर के १० प्रसिद्ध मंदिर | Famous Temples in kanpur

नमस्कार मित्रों, आज के इस आर्टिकल में हम आपको कानपुर के १० प्रसिद्ध मंदिरों ( 10 Famous temples in Kanpur ) के बारे में बताने जा रहे हैं। मित्रों पर्यटन के हिसाब से कानपुर एक अच्छी जगह है यहाँ पर आपको काफी जगह घूमने के लिए मिल जाएँगी। हम आपको कानपूर के प्रसिद्ध मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि आपको अपने जीवन में जरूर घूमने चाहिए। 

कानपूर के प्रसिद्ध मंदिरों की सूचि | List of famous temples in Kanpur



Famous Temples in Kanpur, kanpur ke prasiddh mandir
Famous Temples in Kanpur


मित्रों कानपूर के प्रसिद्ध मंदिरों की सूचि ( List of famous temples in Kanpur in Hindi ) इस प्रकार है -

1. जेके मंदिर ( J K Temple )

मित्रों हमारी लिस्ट में जो जिला कानपुर ( Jila Kanpur )  में पहला प्रसिद्ध मंदिर है वो है जेके मंदिर ( JK Temple )। इस जेके टेम्पल को जेके ट्रस्ट द्वारा बनवाया गया है और यह भगवन कृष्ण को समर्पित है। इस मंदिर को राधाकृष्ण मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। यह मंदिर मोती झील तथा GSVM मेडिकल कॉलेज के पास में उत्तर प्रदेश के कानपूर शहर के सर्वोदय नगर में स्थित है। 

2. जैन ग्लास मंदिर ( Jain Glass Temple, Kanpur )

जैन ग्लास मंदिर कानपुर ( Jain Glass mandir Kanpur ) के सबसे प्रसिद्ध और सबसे खूबसूरत मंदिरों में से एक है। यह मंदिर उत्तर प्रदेश के कानपुर में कमला टावर के पास माहेश्वरी महल में स्थित है  आप इस मंदिर के नाम से ही समझ सकते हैं कि यह मंदिर कांच और तामचीनी का बना हुआ है। इस मंदिर में आपको खूबसूरत नक्कासी देखने को मिलेगी जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जायेगा। इस मंदिर में आपको कांच की बहुत ही खूबसूरत सजावट देखने को मिलेगी। जैन ग्लास मंदिर का निर्माण जैन समुदाय द्वारा करवाया गया था।  इस जैन ग्लास मंदिर को २४ तीर्थंकरों की स्मृति में बनवाया गया था। इस मंदिर में आपको भगवान् महावीर की मूर्ति और तीर्थंकरों की मूर्ति देखने को मिलेगी। इस मंदिर को देखने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं।  आपको भी यह जैन मंदिर जरूर देखना चाहिए। 


3. भीतरगांव मंदिर ( BheetarGaon Mandir ) 

भीतरगांव मंदिर कानपुर के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है और यह मंदिर ईंट का बना हुआ है। इस मंदिर में दीवारों पर आपको शिव,पार्वती, गणेश, विष्णु आदि की टेराकोटा की मूर्तियों की सजावट देखने को मिलती है। 

4. सुधांशु जी का आश्रम ( Sudhansshu ji ka ashram, Kanpur)  - 

अगर आपको धार्मिक स्थान देखना पसंद है तो फिर सुधांशु जी का आश्रम आपके लिए काफी अच्छी जगह है।  यहाँ पर आपको भगवान कृष्ण, भगवान शिव, हनुमान जी , पार्वती जी, तथा राधा जी की काफी मनमोहक मूर्ति देखने को मिलती है।  

5. Iskcon मंदिर ( Iskcon Temple ) - 

कानपूर में स्थित यह इस्कॉन मंदिर ( Iskcon Mandir ) भगवन कृष्ण और देवी राधा को समर्पित है।  इस मंदिर में आपको भगवान् कृष्ण और राधा की भव्य मूर्ति के दर्शन करने को मिलेंगे। यहाँ जन्मआष्ट्मी बहुत धूम धाम से मनाई जाती है।  हर साल काफी श्रृद्धालू यहाँ दूर दूर से दर्शन करने के लियर आते हैं। वैसे तो आपको इस्कॉन मंदिर भारत में काफी जगह पर मिलेंगे पर यहाँ की बात ही अलग है। आप अगर कभी कानपूर जाएँ तो यह मंदिर जरूर घूमें। 

6. साईं मंदिर ( Saii Mandir, kanpur ) - 

मित्रों, वैसे तो साई मंदिर भारत के कई जगहों पर स्थित है | हम यहाँ पर उत्तर प्रदेश के कानपुर ( Kanpur ) जिले में बिठुर रोड पर स्थित साई मंदिर की बात कर रहे हैं | इस साई मंदिर का परिसर तथा वातावरण काफी शांत है | दूर दूर से श्रद्धालूगण इस मंदिर में साई बाबा के दर्शन करने के लिए आते हैं | अगर आप कभी भी कानपुर जाएँ तो इस साई मंदिर में साई बाबा के दर्शन जरूर कीजिये |

7. बारहा देवी मंदिर ( Bara Devi mandir ) - 


बारा देवी मंदिर कानपुर जिले ( Bara Devi Mandir, Kanpur ) में स्थित प्राचीन मंदिरों में से एक है | इस बारा देवी मंदिर में पूरे साल काफी भीड़ रहती है क्योंकि यहाँ पर दूर दूर से श्रद्धालु इस मंदिर मर दार्शन के लिए आते हैं | नवरात्री में इस मंदिर की शोभा काफी भव्य होती है |

8. पनकी मंदिर ( Panki Mandir ) - 

पनकी हनुमान मंदिर जिला कानपुर ( Panki Mandir, Kanpur ) में स्थित पंचमुखी हनुमान जी का एक प्रसिद्ध तथा प्राचीन मंदिर है | इस पनकी के हनुमान मंदिर में दूर दूर से भक्त हनुमान जी के दर्शन अवश्य करने चाहिए | इस मंदिर मर बहुत भीड़ होती है और मंगलवार के दिन तो बहुत ही ज्यादा भीड़ होती है क्योंकि भक्तगढ़ काफी दूर दूर से यहाँ आते हैं |

9. वैष्णों मंदिर ( Vaishno Devi Mandir ) - 

कानपुर का माता वैष्णो देवी मंदिर ( Mata Vaishno Devi Mandir, Kanpur ) जम्मू वाले वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर बना हुआ है अगर आप किसी कारणवश जम्मू के वैष्णो देवी मंदिर अभी तक नहीं पहुंच पाए तो फिर आप चिंता न करें | आप कानपुर में बना हुआ यह वैष्णोदेवी मंदिर देख सकते हैं | कानपुर के वैष्णो देवी मंदिर में भी आपको गुफा से गुजरना पड़ेगा तथा आपको इस मंदिर में देवी माँ की भव्य मूर्ति के दर्शन करने को मिलेंगे और आपको इस मंदिर में जरूर जाना चाहिए |

10. जगन्नाथ मंदिर ( Jagannath Temple, Kanpur )  - 

भगवान् जगन्नाथ ( Bhagwan Jagannath ) का यह मंदिर जिला कानपुर ( Jila Kanpur ) के बेंहटा गांव में स्थित है | यह बेंहटा गांव  भीतरखाण्ड विकासखंड मुख्यालय से तीन किलोमीटर के आसपास स्थित है | इस मंदिर के बारे में यह प्रचलित है कि बारिश से कुछ दिन पहले ही इसकी छत से बरसात की बूँदें खुद ब खुद टपकने लगती है यह इस मंदिर की खासियत है | यह मंदिर भगवान जगन्नाथ को समर्पित है | अगर आप कभी भी कानपुर जाएँ तो यह मंदिर अवश्य घूम कर आएं |

मित्रों , यह थे कानपुर के १० प्रसिद्ध मंदिर ( 10 Famous temples in Kanpur ) जहाँ आपको अपने जीवन में कम से कम एक बार जरूर घूमने जाना चाहिए |

ये भी पढ़ें :-