वाराणसी के प्रसिद्ध मंदिर | Famous temples in Varanasi in Hindi.

नमस्कार मित्रों , आज के इस आर्टिकल में मैं आपको वाराणसी के १० प्रसिद्ध मंदिर( Famous Temples in Varanasi in Hindi ) के बारे में बताऊंगा जहाँ आपको जरूर घूमने जाना चाहिए। 

वाराणसी के १० प्रसिद्ध मंदिरों की सूचि | List of 10 Famous temples in Varanasi in Hindi

वाराणसी के प्रसिद्ध मंदिरों की सूचि ( List of Famous temples in Varanasi ) इस प्रकार है। 


Famous Temples of varanasi in Hindi, famous mandir
Famous Temples of Varanasi




1. काशी विश्वनाथ मंदिर | Kashi Vishwanath Temple in Varanasi ( Banaras )

काशी विश्वनाथ मंदिर यह मंदिर प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट के पास स्थित है। यह मंदिर शहर की सबसे पुरानी और सबसे आध्यात्मिक संरचनाओं तथा 12 ज्योतिर्लिंग मंदिरों में से एक माना जाता है। kashi vishwanath mandir भगवान् शिव को समर्पित है ।  
इस मंदिर के अंदर एक कुआं है, जिसे वाराणसी का सबसे शुद्ध जल स्रोत कहा जाता है और ऐसा भी कहते हैं कि कि जब सम्राट औरंगज़ेब  ने मंदिर पर आक्रमण किया, तो पुजारी ने मुख्य देवता के साथ रक्षा के लिए कुएं में छलांग लगा दी। 
इस मंदिर को वैसे तो आप कभी भी घूमने जा सकते हैं पर जो सबसे अच्छा समय इस मंदिर को घूमने का है वो है महा शिवरात्रि के समय। 

2. संकट मोचन मंदिर  | Sankat Mochan Mandir in Varanasi

यह मंदिर बजरंगबली यानी भगवान् हनुमान जी को समर्पित है।  यह मंदिर अस्सी नदी के किनारे पर स्थित है। इस मंदिर में बेसन के लड्डू मुख्य प्रसाद है। हर मंगलवार और शनिवार को काफी श्रद्धालु यहाँ पर दूर दूर से भगवान् के दर्शन करने आते हैं।  यहाँ पर रहने वाले बन्दरों को खाना खिलाना काफी शुभ मान जाता है। 

3. संकटा देवी मंदिर | Sankata devi mandir, Varanasi 

यह मंदिरों वाराणसी के प्रसिद्ध तथा पवित्र मंदिरों में से एक है।  यहाँ पर आप नौ ग्रहों की मूर्तियों के दर्शन भी कर सकते हैं। ऐसा कहा जाता है कि वनवास के समय पांडवों ने यहाँ पर सनकता देवी की पूजा की थी जो कि देवी पार्वती का एक रूप हैं। 

4. ललिता गौरी मंदिर | Lalita Gauri Mandir in Varanasi ( Banaras )

ललिता गौरी मंदिर वाराणसी के ऐतिहासिक मंदिरों में से एक है तथा इसका निर्माण 19वीं शताब्दी में नेपाल के राणा बहादुर शाह ने करवाया था। ललिता गौरी मंदिर नेपाली मंदिर के बहुत करीब स्थित है। यह देवी धन और समृद्धि से जुड़ी है और यह मंदिर जिस घाट के पास स्थित है उसका नाम मंदिर के नाम पर रखा गया है।

5. भारत माता मंदिर | Bharat Mata Mandir in Varanasi

यह मंदिर एक ऐसी धार्मिक संरचना है जो कि हमारे देश को समर्पित है तथा यह मंदिर भारत माता को समर्पित है। इस मंदिर के अंदर एकमात्र संरचना एक विशाल संगमरमर का नक्शा है । भारत माता मंदिर का निर्माण 1939 में स्वतंत्रता सेनानी बाबू शिव प्रसाद ने करवाया था और मंदिर का उद्घाटन महात्मा गांधी ने किया था। इस मंदिर में जाने का सबसे अच्छा समय किसी भी देशभक्ति उत्सव है जैसे कि 15 august , 26 january आदि। 

6. काल भैरव मंदिर | Kaal Bhairav Mandir in Varanasi

काल भैरव मंदिर वाराणसी के पुराने शिव मंदिरों में से एक है तथा इस मंदिर को शहर का संरक्षक मंदिर भी माना जाता है। वाराणसी आने वालों को इस मंदिर के दर्शन जरूर करने चाहिए क्योंकि यह मंदिर अपने भक्तों की सभी बाधाएँ तथा समस्याओं को दूर करता है। 

7. अन्नपूर्णा देवी मंदिर | Annapurna Devi Mandir in Varanasi ( Banaras )

यह मंदिर देवी पार्वती के अवतार देवी अन्नपूर्णा को समर्पित है जो कि भोजन और पोषण का प्रतीक है। मंदिर में माँ अन्नपूर्णा की एक सुन्दर छवि है।  अन्नपूर्णा मंदिर को 18 वीं शताब्दी की शुरुआत में मराठा पेशवा बाजी राव द्वारा बनवाया गया था, जो मराठा साम्राज्य के सेनापतियों में से एक थे। यह मंदिर साल भर भक्तों से भरा रहता है।  अगर आप कभी वाराणसी जाते हैं तो फिर आपको यह मंदिर जरूर घूमना चाहिए। 

8. तुलसी मानसा मंदिर | Tulsi Manasa Mandir in Varanasi

यह मंदिर भगवान् राम को समर्पित है तथा इस मंदिर की भीतरी दीवारों में महाकाव्य के कई छंद और नक्काशी हैं। इस मंदिर में आपको एक बड़ा बगीचा भी देखने को मिलता है और इस मंदिर को ज्यादातर सफ़ेद संगमरमर से बनाया गया है। 

9. डंडी राज गणेश मंदिर | Dundi Raj Ganesh Mandir in Varanasi

डंडी राज गणेश मंदिर वाराणसी के सबसे पुराने गणेश मंदिरों में से एक माना जाता है। यह मंदिर काशी विश्वनाथ मंदिर के पास में स्थित है तथा 
गणेश चतुर्थी के दौरान मंदिर जाने का सबसे अच्छा समय है।  
ऐसा कहते हैं कि जो लोग इस मंदिर में  दर्शन करने के लिए आते हैं, उन्हें सभी प्रकार की परेशानियों से मुक्ति मिलती है। 

10. मृत्युंजय महादेव मंदिर | Mrityunjay Mahadev Mandir in Varanasi ( Banaras )

मृत्युंजय महादेव शिव मंदिर दारानगर में स्थित है। यहाँ पर 'मृत्युंजय' शब्द का अर्थ हमेशा के लिए है। कहते हैं कि ये भगवान अपने अनुयायियों की किसी भी अप्राकृतिक मृत्यु को रोकने की शक्ति रखते है। भक्त दुर्घटना आदि से बचने के लिए प्रार्थना करने इस मंदिर में जाते हैं। मंदिर परिसर के अंदर एक प्राचीन कुआं है। यह भी माना जाता है कि कुएं के इस पानी में उपचार की चमत्कारी शक्तियां होती हैं।

कैसी लगी आपको ये जानकारी 

मित्रों आशा करता हूँ कि आपको हमारा आज का ये आर्टिकल वाराणसी के प्रसिद्ध मंदिर  ( Famous Temples in Varanasi in Hindi ) पसंद आया होगा। अगर आपके मन में इससे जुड़ा कोई प्रश्न हो तो फिर आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।